एक तरफ प्याज को लेकर हाहाकार मचा है, तो दूसरी ओर दिल्ली की मंडियों से अब टमाटर भी गायब होने लगा है. असर ये हुआ है कि कीमतें आसमान छूने लगी हैं. सवाल उठने लगा है कि क्या प्याज के बाद टमाटर की बारी है?