कहते हैं धोखे की टीस सबसे ज्यादा तब होती है जब किसी अपने से खायी हो. मुंबई की एक लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे रिश्तों पर से उसका यकीन खत्म हो गया. जो शख्स उसे डोली में बिठा कर ले गया था उसी ने उसे देह व्यापार के दलदल में झोंक दिया.