नागपुर जिला कोर्ट ने फिल्म अग्निपथ के विवादित गाने 'मेरी अधूरी कहानी ओ सैंया' पर रोक जारी रखी है. एडिशनल सेशन जज ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. और धर्मा प्रोडक्शन, सोनी म्यूजिक, फिल्म के गीतकार और संगीतकार को 25 लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है.