त्योहारों का सीजन आता है और मुनाफाखोरों की साजिशें शुरू हो जाती हैं. दीवाली पर लोग खुशियों का मिठाइयां बांटेंगे. लेकिन आपके पैकेट में मिठाई ही हो, इसकी कोई गारंटी नहीं है. मुनाफे के जालसाजों ने मिलावट का ऐसा काला खेल शुरू किया है, जो आपकी दीवाली में जहर तक घोल सकती है. हम आपको सावधान कर रहे हैं क्योंकि कई जगहों पर पकड़ा गया है मिलावट का खौफनाक असाइनमेंट.