एयर इंडिया के हवाई यात्रियों की मुसीबत फिर बढ़ सकती है. मैनेंजमेंट औऱ पायलटों के बीच मचे घमासान का नुकसान हवाई यात्रियों को उठाना पड़ सकता है. 23 पालयट बीमार होकर छुट्टी पर चले गए हैं और इस वजह से 10 उड़ाने रद्द हो गई हैं.