एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल बुधवार को भी जारी है. इसी हड़ताल की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर मुसीबत झेल रहे यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया. एयर इंडिया के पायलट बीमारी का बहाना बनाकर घर पर बैठे हैं और इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. पायलटों के काम पर नहीं आने से मंगलवार को भी कई उड़ानें रद्द हो गई थीं.