एयरफोर्स वन, यानी वह विमान जिससे सफर करता है दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स. ये विमान खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए तैयार किया गया है. माना जाता है कि ये विमान दुनिया का सबसे महंगा विमान है. इस विमान पर एक धंटे की उड़ान का खर्च करीब 68,000 डॉलर बैठता है.