सिर्फ आतंकी ही देश के दुश्मन नहीं भ्रष्टाचार भी देश का खतरनाक दुश्मन है और ये दुश्मन इतना ताकतवर हो गया है कि देश की सुरक्षा को इससे खतरा पैदा हो गया है. जिस घातक मिसाइल के दम पर देश ने करगिल की जंग जीती, वही आकाश मिसाइल हुआ भ्रष्टाचार का शिकार. आकाश मिसाइल के कलपूर्जों की खरीद में धांधली उजागर हुई है और अब इसके सबूत भी मिल गए हैं.