scorecardresearch
 
Advertisement

आकाश मिसाइल के कलपूर्जों की खरीद में धांधली

आकाश मिसाइल के कलपूर्जों की खरीद में धांधली

सिर्फ आतंकी ही देश के दुश्मन नहीं भ्रष्टाचार भी देश का खतरनाक दुश्मन है और ये दुश्मन इतना ताकतवर हो गया है कि देश की सुरक्षा को इससे खतरा पैदा हो गया है. जिस घातक मिसाइल के दम पर देश ने करगिल की जंग जीती, वही आकाश मिसाइल हुआ भ्रष्टाचार का शिकार. आकाश मिसाइल के कलपूर्जों की खरीद में धांधली उजागर हुई है और अब इसके सबूत भी मिल गए हैं.

Advertisement
Advertisement