सपा नेता अखिलेश यादव ने आज यूपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में जो भी बातें लिखी गई हैं उन्हें प्राथमिकता मानते हुए पूरा किया जाएगा. प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक और मंत्री राजा भैया पर लगे आरोपों के बारे में अखिलेश ने कहा कि उनके खिलाफ सभी केस राजनीतिक साजिश हैं.