नक्सली असर वाले इलाकों में एक बार फ़िर मंड़रा रहा है ख़तरा. नक्सलियों ने आज और कल, दो दिन के बंद का ऐलान किया है और ख़ुफ़िया एजेंसियों को ख़बर मिली है कि बंद के दौरान वे किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं. केंद्र और राज्य सरकारें इसे लेकर ख़ास सावधानी बरत रही हैं.