पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी. इन पांच राज्यों के लिए आज है बड़ा दिन क्योंकि आज सामने आएगा यहां की जनता का फैसला. अगले पांच साल के लिए इन राज्यों में सत्ता का सिकंदर कौन होगा, आज होगा इसका फैसला. वोटों की गिनती शुरू हो गई है लेकिन इससे पहले हम बताते हैं क्या है यहां के वोटरों का रुझान.