17 साल की उम्र और कद सिर्फ 23 इंच. गिनीज बुक में सबसे छोटे कद के चलते अपना नाम दर्ज करा चुकी ज्योति अब पढ़ाई का सपना पूरा करने में जुटी है. इसके लिए दसवीं की परीक्षा में शामिल होने की दरख्वास्त लेकर ज्योति पहुंच गई शिक्षा बोर्ड के दफ़्तर.