अब पूरे जून निर्मल दरबार नहीं लगेगा. लगातार कानूनी घेरों में फंसे निर्मल बाबा ने अपने इस महीने के सारे समागम को आगे के लिए टाल दिया है. आगे की तारीख अभी तय नहीं है, जाहिर है सवाल उठने लगे हैं कि क्या निर्मल बाबा फिर किसी मुसीबत में फंसे हैं.