वाड्रा के डीएलएफ के साथ कारोबारी रिश्तों पर उठा बवाल फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा. अब तक जुबानी आरोप और सफाई का दौर चल रहा था, लेकिन अब वाड्रा कोर्ट कचहरी के दोहरे चक्कर में पड़ते दिख रहे हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले में एक पीआईएल को मंजूरी दे दी. दूसरी तरफ जयपुर के सेशन कोर्ट ने फेसबुक पर हिन्दुस्तान की तुलना बनाना रिपब्लिक से करने में मामले में क्रिमिनल धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर ली.