दुनिया के किसी भी धर्म, मज़हब, देवता, बाबा, धार्मिक गुरुओं ने पैसे लेकर कभी कोई धार्मिक दरबार नहीं लगाया. मगर निर्मल बाबा यह आरोप लग कहा है कि वे पैसे लेकर कृपा बेचते हैं.अब एक एक कर भक्त बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में कर रहे हैं.