अमर-शांति सीडी विवाद में फिर अमर सिंह ने जन लोकपाल बिल के सह अध्यक्ष शांति भूषण पर अमर वार किए हैं. अमर सिंह ने खुद को झंडू बाम और शांति भूषण को उड़ी बाबा कहा है. अमर सिंह ने खुद को मुलायम सिंह का दलाल बताया और शांति भूषण को पैसों का लालची तिकड़मी वकील. उनके इस प्रवचन का मकसद शांतिभूषण से खुद के घनिष्ठ रिश्तों पर जोर देना था.