समाजवादी पार्टी से बेआबरु कर निकाले जाने का दर्द अमर सिंह अब तक महसूस कर रहे हैं. पीएम के डिनर पार्टी मे मुलायम सिंह के दिखने पर अमर सिंह ने भी चुटकी ली. अमर सिंह ने कहा कि अब ये नहीं कहा जाएगा कि मेरी वजह से एसपी ने यूपीए को सपोर्ट किया.