यूपी में चुनावी घमासान जारी है और साथ ही जारी है एक दूसरे पर निजी छींटाकशी का दौर. इस कड़ी में ताजा नाम जुड़ गया है मुलायम सिंह यादव का. फैजाबाद में मंगलवार को मुलायम पहली बार अमर सिंह पर बरसे. हालांकि, लखनऊ में अमर सिंह ने भी उसका जवाब दे दिया.