सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू एवं कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले 87 तीर्थयात्रियों की यात्रा के दौरान मौत हो जाने को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, राज्य सरकार और श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड को नोटिस जारी किया है.