बाबा अमरनाथ सोमवार को देंगे अपने भक्तों को पहले दर्शन. भक्तों का पहला जत्था पहलगाम और बालटाल पहुंच चुका है. दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहलगाम और बालटाल पहुंच चुकी है, पहले जत्थे में ही हुआ ट्रैफिक जाम. भक्तों की भीड़ से प्रशासन भी बेहाल, सिर्फ रजिस्टर्ड भक्तों को ही आगे भेजने के निर्देश का निर्देश.