अंबाला में हुआ है एक दिल दहलाने वाला हादसा, कोहरे के कहर के चलते एक स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूल बस में सवार 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 14 बच्चे जख्मी हो गए. मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, साथ ही बच्चे की मौत पर उसके परिवार को एक लाख रुपये मुआवजे का भी एलान किया है.