मुंबई बेचैन है. बेचैन है पूरा बॉलीवुड. हर कोई मांग रहा है बालासाहेब ठाकरे की सलामती की दुआ. बिग बी भी साहेब के लिए दुआ कर रहे हैं. उन्हें देखने के लिए बिग बी दो बार मातोश्री जा चुके हैं. बिग बी भावुक होकर पलट रहे हैं वक्त के उन पन्नों को जो बाला साहेब ने उनकी ज़िंदगी में जोड़े थे.