पंजाब के दो शहरों में आग ने ऐसी तबाही मचाई कि सब कुछ खाक हो गया. अमृतसर में खन्ना पेपर मिल में मंगलवार से लगी आग अब तक नहीं बुझ पाई है, मिल पूरी तरह खाक हो चुकी है. वहीं जालंधर कैंट की सब्जी मंडी बीती रात भयानक आग में जलकर राख हो गयी.