महंगासुर ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. गर्मी की चिलचिलाहट के साथ हर रोज महंगासुर का आतंक बढ़ता जा रहा है. सब्जी के दामों का चोला पहन महंगासुर झकझोड़ रहा है पूरे देश को. मुंबई में महंगासुर बेस्ट बसों का किराया बन गया है तो अहमदाबाद में वो अमूल दूध के दामों का दामन थाम रहा है. इस मायावी महंगासुर से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.