भोपाल गैस त्रासदी के बाद मुख्य आरोपी यूनियन कार्बाइड का चेयरमैन वॉरेन एंडरसन बिना किसी झंझट के अमेरिका कैसे भाग गया. ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे. आजतक के हाथ लगा है एंडरसन को दिया गया पच्चीस हजार रुपये का मुचलका. जिसके दस्तावेज फर्जी थे.