भोपाल गैस कांड पर 25 साल बाद आए फ़ैसले और मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन की फ़रारी को लेकर बवाल मचा हुआ है. तब के हुक्मरानों पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अब उन अफसरों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं, जिनकी मदद से एंडरसन देश से भागने में कामयाब रहा.