कांग्रेस और अन्ना के बीच शह और मात की जंग एक बार फिर होगी. जनलोकपाल के लिए कांग्रेस और टीम अन्ना की भिडंत एक बार फिर होगी और अब जंग की विसात बिछी है हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट के उपचुनाव में. अन्ना ने कांग्रेस को वोट न देने की खुली अपील कर दी है. अन्ना की सीडी बंट रही है, अन्ना समर्थक घर घर लोगों से अपील कर रहे हैं.