भ्रष्टाचार के खिलाफ साईं के शहर शिर्डी से अन्ना हजारे महाराष्ट्र की यात्रा शुरू करेंगे. इस तपती गर्मी में एक महीने तक की यात्रा के लिए क्या अन्ना फिट है? उनके सेहत को लेकर सभी को चिंता है, मगर अन्ना ने खुद को फिट बताया.