अन्ना हजारे ने अपनी टीम भंग कर दी है. यानी अब टीम अन्ना खत्म हो गई है. अन्ना ने अपने ब्लॉग के जरिए ये ऐलान किया. अपने ब्लॉग में अन्ना ने लिखा है कि जनलोकपाल कानून सरकार बनाने के लिए राजी नहीं है. कहां तक बार-बार अनशन करते रहोगे. अब अनशन छोड़ो और देश की जनता को विकल्प दे दो. यह मांग जनता से बढ़ती गई.