सदियां गुजर जाती हैं, फिर भी कई बार इतिहास नहीं बदलता लेकिन कई बार चंद लम्हों में दुनिया के कई हिस्सों का इतिहास करवट बदलने लगता है. वहां की तकदीर बदल जाती है और क्रांति की एक मशाल पूरे सिस्टम को बदल देती है. पिछले कुछ महीनों में ही मिस्र और लीबिया में बगावत की चिंगारी फूटी तो हिंदुस्तान में समाज सेवी अन्ना हजारे ने क्रांति की एक अलख जगायी.