सिर्फ एक दिन रह गया हैं. लोकपाल की लड़ाई का तीसरा अध्याय कल शुरू हो रहा है. इस बार जगह बदल गई है, लेकिन आंदोलन का मिजाज वैसा ही दिख रहा है. मजबूत लोकपाल के लिए अन्ना हजारे कल से मुंबई में अनशन पर बैठने जा रहे हैं. अनशन से पहले अन्ना को 101 डिग्री बुखार, आज सुबह भी वॉक के लिए घर से नहीं निकले, फिर भी अनशन के इरादे पर अटल.