अनशन तोड़ने के बाद अन्ना हजारे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों से मिल रही आज सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक उनका स्वास्थ्य ठीक है. उनका ब्लडप्रेशर 120 बाई 86 पर है और पल्स रेट 74 पर है. 12 दिन बाद अनशन तोड़ने की वजह से अन्ना को लिक्विड डाइट पर रखा गया है. उनको अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में जूस दिया जा रहा है. बीती रात उन्हें नारियल पानी और सूप दिया गया.