अन्ना हजारे ने नई टीम और नए जज्बे के साथ फिर से हुंकार भरी है. 30 जनवरी को बिहार से आंदोलन शुरू होने जा रहा है. दिल्ली में सर्वोदय एन्क्लेव में टीम अन्ना का दफ्तर खुल गया, जिसका उद्घाटन अन्ना ने ही किया. अन्ना ने 15 लोगों की नई टीम बनाई है.