अन्ना हजारे अपनी लड़ाई लड़ते हुए बेहद अहम मोड़ पर पहुंच गए हैं, जहां से वाकई हालात यही हैं आर या पार. लोकपाल के लिए अन्ना हजारे का तीसरा अनशन आज मुंबई में शुरू हो रहा है. अन्ना मुंबई के एमएमआरडीए मैदान के लिए निकल चुके हैं और उन्हें पूरे देश से मिल रहा है समर्थन.