भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के अगले स्वरूप को लेकर अन्ना हजारे और उनकी पूर्ववर्ती टीम की बुधवार को हुई बैठक विफल हो गई और हजारे ने टीम के टूटने की औपचारिक घोषणा कर दी. बैठक के हजारे ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीम अलग हो गई है. मैं किसी पार्टी या समूह में शामिल नहीं होऊंगा. मैं उनके प्रचार अभियान में शामिल नहीं होऊंगा. मैंने उन्हें अपना फोटो और नाम के इस्तेमाल से मना कर दिया है. आप खुद से लड़िए.’