अन्ना हजारे के समर्थकों की कोई कमी नहीं, लेकिन अब विरोध के सुर भी उठने लगे हैं. अन्ना के समर्थन में नवसारी में आंदोलन पर बैठे लोगों ने जैसे ही राजनीति के भंवर में टीम अन्ना के फंसने का फैसला सुना, अन्ना के पोस्टर फाड़कर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया. गुजरात के नवसारी में ये लोग दस दिनों से अन्ना के समर्थन में आंदोलन कर रहे थे.