अन्ना दिल्ली पहुंच रहे हैं. रालेगण में उन्होंने ऐलान किया कि 27 दिसंबर से लंबा अनशन होगा. इस बीच दिल्ली पुलिस ने अनशन के लिए अन्ना को रामलीला मैदान का एनओसी देने से पहले पर 8 सवाल पूछे है.