संसद में आज नौंवी बार लोकपाल बिल पेश हो गया. भ्रष्टाचार के खिलाफ इस सरकारी लोकपाल के मसौदे पर आग बबूला है टीम अन्ना. अन्ना हजारे ने सुबह ही सरकारी लोकपाल को निकम्मा लोकपाल कहा था लेकिन अब उन्होंने साफ साफ कहा है कि सरकार का लोकपाल देश के साथ बड़ा धोखा है.