एक 74 साल के गांधीवादी ने आखिकार सरकार और पुलिस को घुटने टेकने पर मजबूर कर ही दिया. हम बात कर रहे हैं अन्ना की. दो दिनों तक तिहाड़ में अनशन करने के बाद अन्ना अब रामलीला मैदान में अनशन करेंगे. उन्हें दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की इजाजत दे दी है.