अन्ना रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे हैं तो देश भर में अन्ना के मतवाले निकल अपने अनोखे अंदाज में उनका समर्थन करने. अन्ना की आंधी ने हर उस शख्स को झकझोर दिया है जो भष्टाचार से परेशान है. अन्ना ने उन्हें उम्मीद की किरण दिखाई तो उनको यकीन हो गया कि भ्रष्टाचार जड़ से जरूर मिटेगा, फिर क्या था कुछ मतवालों ने तो भ्रष्टाचार की शवयात्रा ही निकाल दी.