टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य रहे अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अन्ना ने पार्टी बनाने को कहा था और अगर अन्ना कहेंगे तो राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं किया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी तक उन्होंने पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है.