अन्ना का आंदोलन सिर्फ जंतर मंतर तक सीमित नहीं, देश भर में आंदोलन रफ्तार पकड़ रहा है. जंतर मंतर पर रविवार से खुद अन्ना ने मोर्चा संभाल लिया है. खराब सेहत के बावजूद अन्ना अनशन पर बैठ गए हैं. मुंबई के आजाद मैदान की जहां अन्ना समर्थक अनशन कर रहे हैं. वहीं अन्ना के गांव रालेगण में भी आंदोलन का जोर है. यहां अन्ना के समर्थन में रैली निकाली गई जिसमें तमाम लोगों के साथ छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया.