सिर्फ एक दिन रह गया हैं. लोकपाल की लड़ाई का तीसरा अध्याय कल शुरू हो रहा है. इस बार जगह बदल गई है, लेकिन आंदोलन का मिजाज वैसा ही दिख रहा है. मजबूत लोकपाल के लिए अन्ना हजारे कल से मुंबई में अनशन पर बैठने जा रहे हैं. रालेगण सिद्धि में कल अन्ना ने कहा कि जो जहां है वहीं से आंदोलन छेड़ दे, लेकिन किसी भी कीमत पर हिंसा नहीं होनी चाहिए.