अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नई जंग छेड़ने को तैयार हैं. आजतक से खास बातचीत में अन्ना ने कहा है कि इस काम के लिए उनकी एक टीम तैयार हो रही है.शहर से लेकर गांवों तक आंदोलन छेड़ने का एलान करते हुए अन्ना ने कहा है कि उनके मुद्दों में जनलोकपाल और राइट टू रिजेक्ट के अलावा ग्राम सभा के लिए आंदोलन भी शामिल है.