लोकपाल को लेकर देशभर में बहस जोरों पर है. स्टैंडिंग कमेटी में ग्रुप सी को लेकर भी खूब हंगामा हो चुका है. उधर अन्ना ने भी फिर से धमकी दे दी है कि अगर शीतकालीन सत्र में लोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो आंदोलन होगा. सुनिए अन्ना क्या कह रहे हैं...