भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम अन्ना के आंदोलन में धीरे-धीरे और उबाल आता जा रहा है. लोकपाल पाने की लड़ाई में टीम अन्ना अनशन के दूसरे दिन सरकार पर हमले तेज करने जा रही है. टीम अन्ना ने बुधवार को कहा था कि 3 दिनों में सरकार के 15 मंत्री बेनकाब होंगे. इसलिए अन्ना गुरुवार को 5 और मंत्रियों पर निशाना साधेगी. पहले दिन भी 5 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के इल्जाम लगाए गए थे.