scorecardresearch
 
Advertisement

मौन रहकर कांग्रेस पर हमला करेंगे अन्‍ना हजारे

मौन रहकर कांग्रेस पर हमला करेंगे अन्‍ना हजारे

जनलोकपाल की हुंकार भरते भरते अन्ना हजारे ने मौन धारण करने का फैसला किया है. आज से अन्ना हजारे कुछ नहीं बोलेंगे यानी मौन रहकर वो करेंगे कांग्रेस और सरकार पर हमला. लोकपाल के लिए अन्ना ने अब छेड़ा है मौन संग्राम हलांकि ये भी कहा जा रहा है कि टीम अन्ना के बढते विरोध से बचने का ये एक तरीका हो सकता है.

Advertisement
Advertisement