अन्ना के अनशन का आज 11वां दिन है. उनकी हालत स्थिर बनीं हुई है, लेकिन अन्ना का अनशन टूटेगा या नहीं इस पर एक सस्पेंस बना हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि अन्ना आज अनशन तोड़ देगें. गुरूवार शाम को, ये तय हुआ कि सरकार जनलोकपाल बिल पर आज संसद में बहस करवाने पर राजी हो गई है. संसद में नियम 184 के तहत लोकसभा में बहस होगी और बहस अन्ना के सुझाये तीन बातों पर होगी.