अन्ना हजारे ने दो दिन पहले किया था 27 दिसंबर से 8 दिनों के अनशन का एलान और लोकपाल के लिए सरकार को मनाने का अनुरोध अनशन तो 6 दिन बाद ही यानी 11 दिसंबर को है लेकिन इससे पहले अन्ना की तबियत बिगड़ गई है. अन्ना न किसी से मिले, और न ही कमरे से बाहर आए.