जनलोकपाल की खातिर फिर से आंदोलन का एलान कर चुके अन्ना पर कांग्रेसी नेताओं का सियासी हमला जारी है. जगदंबिका पाल ने जहां अन्ना को यूपी सरकार के खिलाफ अनशन करने की चुनौती दे डाली है, वहीं महाराष्ट्र के एक नेता ने कहा है कि अन्ना को मीडिया ने बड़ा बनाया.